Devara Box Office Collection Day 2: जूनियर एनटीआर आरआरआर के बाद अपनी नई फिल्देम देवरा में नज़र आए हैं, जहॉं फिर वो एक बार अपने दमदार अभिनय के कारण चर्चा में बने हुए हैं|जूनियर एनटीआर की ये फिल्म देवरा दो पार्ट मैं है, जिनमें से एक पार्ट सिनेमाघरों में रिलीज हो चूका है और अच्छी कमाई कर रहा है|
जूनियर एनटीआर के साथ साथ इस फिल्इम में सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर जैसे कलाकार भी लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं|वहीँ इस फिल्म का निर्देशन कोरताला शिवा ने किया है| आइए आज की इस पोस्ट में हम Devara box office collection day 2 के बारे में जानने की कोशिश करते हैं के फिल्म ने दूसरे दिन कितनी कमाई की है|
Devara Box Office Collection Day 2
फिल्म Devara Part -1 ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन जारी रखा| सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन भारत में लगभग ₹40 करोड़ की कमाई की| आपको बता दें Devara box office collection day 1 में फिल्म ने भारत में लगभग ₹82.50 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था, जिसके कारण इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹122.50 करोड़ तक पहुंच गया है| तेलुगु में ये फिल्म ₹102.65 करोड़, हिंदी में ₹16.5 करोड़, कन्नड़ में ₹70 लाख, तमिल में ₹2 करोड़ और मलयालम में ₹65 लाख की कमाई को शामिल करके है|
Devara Part -1 2024 के साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है| हालांकि देखा जाए तो दूसरे दिन फिल्कम के कलेक्माशन में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन फिल्म ने फिर भी ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है| ऋतिक रोशन की फाइटर ने दूसरे दिन ₹39.5 करोड़ की कमाई की थी, जबकि Devara Part -1 ने इससे ज्यादा कमाई करते हुए ₹40 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है|
Read Also |
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Box Office Collection Day 3: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर काट रही है बवाल |
Devara Box Office Collection World Wide
Devara Box Office Collection World Wide की बात करें तो ऑफिसियल जानकारी के अनुसार इस फिल्म ने , वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ₹200 करोड़ का आंकड़े को पार कर लिया है| फिल्म ने सिर्भाफ भारत के अंदर ही दो दिन में रत में ₹122.50 करोड़ की कमाई की है|
Devara Part 1 Screen & Budget
फिल्म देवरा पार्ट 1 को वर्ल्डवाइड पर लगभग 7,250 screen पर रिलीज़ किया गया, जिसमें भारत में लगभग 3,600 screen और विदेशों में 3,650 screen शामिल हैं| इस फिल्म के पुरे बजट की बात करें तो ये फिल्म लगभग ₹300 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुई है ऐसा अनुमान है|जिस के अंदर प्रोडक्शन कॉस्ट और एक्टर की सैलरी शामिल है| देवरा पार्ट 1 की जबरदस्त ओपनिंग कलेक्शन के साथ-साथ, ये फिल्म पहले ही अपने बजट को रिकवर करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठा चुकी है|
Devara Part 1 Cast and Crew
देवरा पार्ट 1 की स्टार कास्ट की बात की जाए तो इस फिल्म के अंदर एनटीआर जूनियर डबल रोल में मुख्य भूमिका में है| वहीँ जाह्नवी कपूर ने इस फिल्म के साथ तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया है, और सैफ अली खान ने भी इस फिल्म के साथ तेलुगु सिनेमा में एंट्री मारी है और फिल्म में विलेन का जबरदस्त किरदार अदा किया है| वहीँ इस फिल्म के अंदर सपोर्टिंग रोल में शाइन टॉम चाको, मुरली शर्मा और प्रकाश राज जैसे अनुभवी कलाकार भी नज़र आएँगे|
Devara Film Trailer
Devara Film Trailer की बात करें तो ये इसका ट्रेलर 2 सप्ताह पहले टी-सीरिज के ऑफिसियल अकाउंट पर रिलीज हुआ और रिलीज होते के साथ ही ट्रेलर वायरल हो गया| देवरा फिल्म के ट्रेलर पर अब तक 10 मिलियन व्यूज आ चुके हैं| ट्रेलर काफी दमदार और एक्शन से भरपूर था, जिसके कारण ये दर्शकों को सिनेमाघरों तक खिंच लाया|
Devara Film Direction
देवरा फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो इस फिल्म को कोरताला शिवा ने डायरेक्शन दिया है, जो इससे पहले भी कई हिट फिल्मों को निर्देशित कर चुके हैं| इस फिल्म के अंदर एक्शन और ड्रामा का मिश्रण है जो दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है| ट्रेलर देखने पर पता चलता है की फिल्म का सेटअप समुन्द्र के किनारे के आस-पास का है|
निष्कर्ष
देवरा पार्ट 1 ने बॉक्स ऑफिस पर एक शानदार शुरुआत की है, और इसके साथ ही विदेशों में भी फिल्म का पहले दो दिनों का कलेक्शन अच्छा रहा है| इस फिल्म की दिलचस्प कहानी और सभी एक्टर और एक्ट्रेस का दमदार प्रदर्शन फिल्म को और ज्यादा ख़ास बना देता है|
अगर आप भी देवरा फिल्म देखने की सोच रहे हैं तो इस फिल्म को सिनेमाघर में जरुर देखने जाए| बड़े परदे पर फिल्म का एक्शन और ड्रामा बहुत पसंद आएगा| उमीद है आपको आज की ये जानकारी “Devara Box Office Collection Day 2” पसंद आई होगी| मनोरंजन से जुड़ी ऐसी ही नई नई अपडेट के लिए हमारे इस ब्लॉग को फॉलो करें और जानकारी पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें|