TVS Raider iGO Variant: बाइक निर्माता कंपनी टीवीएस ने अपनी का नया iGO Variant को भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दिया है| कंपनी ने इस बाइक को 24 ओक्टुबर, 2024 को लॉन्च किया है और इस बाइक के अंदर raider बाइक के पुराने वर्जन से थोड़े ज्यादा एडवांस फीचर्स को लॉन्च किया है|
अभी दिवाली फेस्टिवल सीजन चल रहा है, और इस मौके का सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां लाभ उठाना चाहती है, इसलिए गरह्कों को नए-नए वैरिएंट और फीचर्स को अपडेट करके लुभाना चाहती है, और अपनी सेल को बढ़ाना चाहती है| इसी दिशा में टीवीटीएस बाइक निर्माता कंपनी ने पूराने TVS Raider को अपग्रेड करके नया TVS Raider iGO Variant को लॉन्च कर दिया है|
अगर आप भी बाइक के शौक़ीन है, और इस बाइक के फीचर्स, कीमत और डिजाईन के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें| आज की इस पोस्ट में हम आपको TVS Raider iGO Variant Launched Date, Price and Full Specification के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं|
TVS Raider iGO Launched Date in India
TVS Raider iGO Launched Date in India की बात करें तो बाइक निर्माता कंपनी टीवीटीएस ने अपने पिछले मॉडल टीवीटीएस राइडर का iGO वैरिएंट को भारत के अंदर 24, October, 2024 को लॉन्च कर दिया है| कंपनी ने इस बाइक को नए फीचर्स के साथ अपग्रेड किया है, ताकि दिवाली फेस्टिवल पर ज्यादा से ज्यादा बाइक की सेल कर सके|
TVS Raider iGO on Road Price
TVS कंपनी ने रेडर इगो बाइक के अंदर अपने पूराने रेडर बाइक से ज्यादा फीचर्स दिए हैं, इसलिए ये गाड़ी कीमत के मामले में भी पूराने रेडर वर्जन से थोड़ी ज्यादा महँगी होने वाली है| TVS Raider iGO Price की बात करें तो इस बाइक की कीमत कंपनी ने 98,398 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है| TVS Raider iGO on Road Price की बात करें तो ये बाइक अलग अलग शहरों में टैक्स लगकर अलग अलग हो सकती है| इसके लिए आपको अपने नजदीकी डीलर से इसके बारे में संपर्क करना होगा|
TVS Raider iGO Engine
TVS Raider iGO Engine की बात करें तो इस बाइक का इंजन 124.8 सीसी का है, जो एयर और ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर SI तकनीक पर बेस्ड है| जिसके कारण बाइक के इंजन को ठंडा रखने में मदद मिलती है और इसका परफॉर्मेंस और भी बेहतर बन जाता है| TVS Raider iGO का इंजन 7500 आरपीएम पर 11.38 पीएस की पावर और 6000 आरपीएम पर 11.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है| जो इस गाड़ी को और भी ज्यादा मजबूती प्रदान करता है|
TVS Raider iGO Mileage
कोई भी गाड़ी अच्छी चलने के साथ साथ उसका माइलेज भी अच्छा होना चाहिए| TVS Raider iGO Mileage के लिहाज़ से बहुत ही अच्छी बाइक है| यह बाइक सिटी के अंदर 71.94 किमी/लीटर का माइलेज देती है, जो इसे उन लोगों के लिए खास बनाता है जो रोजमर्रा के कामों के लिए अच्छी माइलेज वाली बाइक चाहते हैं| इस बाइक की फ्यूल टैंक की क्षमता 10 लीटर है, जिससे लंबी यात्रा में बार-बार पेट्रोल भरवाने की चिंता नहीं रहती|
TVS Raider iGO Key Features
विषय | विवरण |
---|---|
लॉन्च डेट | 24 अक्टूबर, 2024 (दिवाली फेस्टिवल के मौके पर) |
कीमत (एक्स-शोरूम) | 98,398 रुपये (दिल्ली) |
इंजन | 124.8 सीसी, एयर और ऑयल कूल्ड, सिंगल सिलेंडर SI तकनीक |
पावर और टॉर्क | 11.38 पीएस (7500 RPM) और 11.2 एनएम (6000 RPM) |
माइलेज | सिटी में 71.94 किमी/लीटर |
फ्यूल टैंक क्षमता | 10 लीटर |
सेफ्टी फीचर्स | फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक्स, बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस |
डिजाइन | डिजिटल डिस्प्ले, एरोडायनामिक डिज़ाइन, फास्ट स्पीड में स्थिरता |
मुख्य प्रतिस्पर्धी | बजाज पल्सर NS 125, बजाज पल्सर N125, हीरो एक्सट्रीम 125R |
खासियतें | स्पोर्टी लुक, उच्च माइलेज, बेहतर राइडिंग अनुभव |
टीवीटीएस रेडर इगो बाइक सेफ्टी फीचर्स
टीवीटीएस की इस बाइक के अंदर बढ़िया कंट्रोल के लिए फ्रंट और रियर दोनों में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं| ये ब्रेक्स सुरक्षित और किफायती हैं, और सामान्य सड़कों पर अच्छा ब्रेकिंग परफॉर्मेंस देते हैं| TVS Raider का वजन हल्का है, जिससे इसे हैंडल करना आसान हो जाता है, खासकर शहर में ट्रैफिक के बीच इस बाइक को चलाने में ज्यदा मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ता है|
टीवीटीएस रेडर इगो डिजाईन
![TVS Raider iGO Design](https://castletime.in/wp-content/uploads/2024/10/TVS-Raider-iGO-Design-1.jpg)
टीवीटीएस रेडर इगो डिजाईन के मामले में भी बेहद खूबसुरत और आकर्षक दिखाई देती है| इस बाइक का डिस्प्ले डिजिटल है, जो की यूनिक डिजाईन किया गया है, साथ ही इस बाइक का एरोडायनामिक डिजाइन इसे फ़ास्ट स्पीड में स्थिरता प्रदान करता है, और एक शानदार राइडिंग अनुभव देता है| TVS Raider की ये खूबियां इसे भारतीय बाजार में एक बेहतरीन आप्शन बनाती हैं, जो लोग स्पोर्ट्स बाइक के दीवाने हैं, उनके लिए यह बाइक एक बेस्ट आप्शन हो सकता है|
TVS Raider iGO Rivals
TVS Raider iGO Rivals की बात करें तो इस बाइक के लॉन्च के साथ ही मार्केट में पहले से उपलब्ध कुछ बाइक Bajaj Pulsar NS 125, Bajaj Pulsar N125, Hero Xtreme 125R के साथ होने वाली हैं| ये गाड़ियाँ कीमत में रेडर इगो के बराबर सी आती है, लेकिन रेडर इगो को स्पोर्टी लुक और इस बाइक का माइलेज इस गाड़ी को और भी ज्यादा ख़ास बनाते हैं|
दोस्तों उम्मीद है आपको आज की ये पोस्ट “TVS Raider iGO Launched Date, Price and Features” के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, ऐसी ही ऑटोमोबाइल से जुड़ी नई नई जानकारियों को प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करना ना भूलें|