Vivo V40 Price in India: मोबाइल निर्माता कंपनी विवो ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo V40 को भारतीय बाजारों में बिक्री के लिए उतार दिया है| विवो का ये स्मार्टफोन लाजवाब फीचर्स और कम दामों में लॉन्च हुआ है| इसकी डिजाईन और कलर ग्राहक को अपनी और आकर्षित करते हैं|
विवो वी40 स्मार्टफोन अपने बेसिक वैरिएंट 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ, तीन रंग गंगेस ब्लू, लोटस पर्पल और टाइटेनियम ग्रे में उपलब्ध है| तो अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आज के इस लेख को जरुर पढ़ें| आज के इस लेख में हम आपको Vivo V40 Price in India, और इसकी full specification के बारे में बताने वाले हैं| तो लेख को शुरू से आखिर तक जरुर पढ़ें|
Vivo V40 Price in India – विवो वी-40 मोबाइल की कीमत
Vivo V40 Price in India की बात करें तो कंपनी ने इस मोबाइल की कीमत अपनी वेबसाइट पर 34,999 रूपए रखी है, जिसके अंदर उन्होंने 10 प्रतिशत डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी दिया है| वहीँ अमेज़न पर इस मोबाइल की कीमत आपको 32000 रूपए तक डिस्काउंट पर मिल जाएगी|
Vivo V40 Full Specification
विवो वी-40 मोबाइल मिड-रेंज में मिलने वाला एक बहुत ही बेहतरीन 5G स्मार्टफोन है| इस फोन का कैमरा, बैटरी बैकअप सभी बेहतर हैं| तो आइए विवो वी-40 मोबाइल के सभी फीचर्स को विस्तार से समझते हैं|
Vivo V40 Key Features | फीचर्स |
---|---|
कीमत (Vivo V40 Price in India) | Vivo V40 की कीमत भारतीय बाजार में 34,999 रुपये है, जिसमें 10% डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर कंपनी की वेबसाइट पर दिया जा रहा है। अमेज़न पर इसकी कीमत लगभग 32,000 रुपये है। |
डिस्प्ले (Vivo V40 Display) | 6.78 इंच FHD+ रेजोल्यूशन (1080 x 2400 पिक्सल), 120Hz रिफ्रेश रेट, AMOLED पैनल के साथ |
कैमरा (Vivo V40 Camera) | ड्यूल प्राइमरी कैमरा: 50 MP + 50 MP, स्मार्ट ऑरा लाइट फीचर, सेल्फी कैमरा: 50 MP |
बैटरी और चार्जर (Battery & Charger) | 5500 mAh बैटरी, 80W फ़्लैश चार्जिंग सपोर्ट, USB Type-C पोर्ट |
प्रोसेसर (Processor) | Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट, जो हाई परफॉर्मेंस और बेहतर बैटरी एफिशिएंसी प्रदान करता है |
स्टोरेज (Vivo V40 Storage) | 128 GB इंटरनल मेमोरी, एक्सपैंडेबल मेमोरी सपोर्ट नहीं |
रंग विकल्प (Colors) | गंगेस ब्लू, लोटस पर्पल, टाइटेनियम ग्रे |
प्रतिद्वंद्वी (Vivo V40 5G Rivals) | Realme 11 Pro, Redmi Note 12 Pro+, Samsung Galaxy A54, OnePlus Nord CE 3 Lite, iQOO Z7 Pro |
Vivo V40 Display
Vivo V40 Display की बात करें तो ये 6.78 इंच (17.22 सेंटीमीटर) का बड़ा डिस्प्ले है जो की FHD+ रेजोल्यूशन, जो कि 1080 x 2400 पिक्सल के साथ उपलब्ध होता है| इस मोबाइल के डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120Hz है, जो कि आम डिस्प्ले से काफी ज्यादा स्मूथ होती है|
विवो वी-40 के AMOLED पैनल डिस्प्ले के कलर्स को गहरे और ज्यादा चमकीले दिखाने में सहायता करता है|विवो मोबाइल के इस स्मार्टफोन में आप हाई क्वालिटी की पिक्चर और वीडियो का एक्सपीरियंस ले सकते हैं|
Vivo V40 Camera
यह मोबाइल 50 MP + 50 MP के ड्यूल प्राइमरी कैमरे के साथ आता है, जो बेहतर क्वालिटी की पिक्चर और वीडियो ग्राफी के लिए एक अच्छा कैमरा माना जा सकता है| इसके साथ ही इस स्मार्टफोन के अंदर स्मार्ट ऑरा लाइट” फीचर भी है, जो कम रोशनी में भी फोटोग्राफी को आसान और खूबसुरत बनाता है| यह फीचर कैमरे के आस-पास की रोशनी को एडजस्ट कर लेता है, जिससे तस्वीरों में प्राकृतिक और ब्राइट लुक मिले|
इसके अलावा सेल्फी के लिए इस मोबाइल में 50 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो आपकी सेल्फी के अनुभव को और बेहतरीन बनाता है| यह हाई-रिजॉल्यूशन कैमरा आपकी सेल्फी को डिटेल और ब्राइटनेस के साथ कैप्चर करता है, जिससे हर फोटो प्रोफेशनल दिखाई देती है|
Battery & Charger
Vivo V40 मोबाइल की बैटरी 5500 mAh की आती है जो की एक पावरफुल बैटरी है| इसे एक बार चार्ज करने पर फ़ोन को लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं| चार्जर को देखें तो इसके अंदर फ़्लैश चार्जिंग की सुविधा दी गई है, जो फोन को जल्दी चार्ज करने में मदद करता है| यह फ़ोन 80w के एडाप्टर, USB Type-C पोर्ट के साथ आता है, जो चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर को फ़ास्ट और सुविधाजनक बनाता है|
Processor
इस मोबाइल के प्रोसेसर की बात करें तो इसके अंदर Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो हाई परफॉर्मेंस और बेहतर बैटरी एफिशिएंसी प्रदान करता है| इस चिपसेट से गेमिंग, मल्टीटास्किंग और ऐप्स का लोडिंग समय कम हो जाता है और फोन काफी स्मूथली रन करता है|
Vivo V40 Storage
विवो वी40 के अंदर 128 GB की इंटरनल मेमोरी है, जो डेटा, ऐप्स और मीडिया फाइल्स को स्टोर करने के लिए पर्याप्त स्पेस उपलब्ध करवाती है| इस मोबाइल के अंदर एक्सपैंडेबल मेमोरी की सुविधा उपलब्ध नहीं है, यानी आप इसमें माइक्रोएसडी कार्ड जैसी एक्सटर्नल स्टोरेज को जोड़ कर मेमोरी को बढ़ा नहीं सकते|
Vivo V40 5G Rivals
Vivo V40 मोबाइल कम बजट में बढ़िया क्वालिटी की 5G सुविधा प्रदान करता है| विवो वी40 मोबाइल की मार्केट के अंदर मौजूद कई सारे मिड रेंज वाले स्मार्टफोन से देखि जा सकती है जो कीमत के लिहाज़ से विवो वी40 के करीब ही हैं| विवो वी40 स्मार्टफोन के प्रतिद्वंद्वी Realme 11 Pro, Redmi Note 12 Pro+, Samsung Galaxy A54, OnePlus Nord CE 3 Lite, और iQOO Z7 Pro स्मार्टफोन से हो सकती है जो कीमत के मामले में Vivo V40 के करीब ही है|
उम्मीद है आपको आज की ये जानकारी “Vivo V40 Price in India” पसंद आई होगी, टेक्नोलॉजी से जुड़ी ऐसी ही नई-नई अपडेट के लिए हमारे इस ब्लॉग को फॉलो करें, और इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें|